राहु 18 मई को रात 7.35 पर कुंभ राशि
में गोचर करने वाला है.


तुला राशि वालों को राहु शुभ परिणाम नहीं देगा. खर्च
की अधिकता बढ़ेगी. छवि को नुकसान हो सकता है.


वृश्चिक राशि के लिए राहु गोचर के बाद सेहत के प्रित
खास सावधानी बरतें. व्यापार में बाधा आ सकती है.


हालांकि आपको किसी खास व्यक्ति के मार्गदर्शन से
सफलता मिल सकती है. कार्य को गति मिलेगी.


धनु राशि वालों के लिए यह परिवर्तन शुभ फलदायक रहेगा.
विवाह संबंधों व प्रेम संबंधों में राहु विजय दिलाएगा.


मानसिक तनाव दूर होगा. बिगड़े कार्य बनेंगे.
मनचाहा कार्य पूरा होगा.


कन्या राशि की अचानक मुसीबत का अंत होगा,
रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, शत्रुओं पर विजय मिलेगी.


सिंह राशि वालों के 7वें भाव में राहु गोचर करेगा.
वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है.