चंद्रमा दसवें भाव में होने से राजनीतिक उन्नति संभव है.



वीकेंड पर भी सरकारी सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं.



नौकरीपेशा लोग काम पर फोकस करें.



कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर्स पर खास ध्यान दें.



जीवनसाथी को समय दें, घर का माहौल खुशनुमा रहेगा.



विवाह के निर्णय से पहले सभी पहलुओं पर सोच-विचार करें.



बिजनेस एक्सपेंड दोपहर 12:15-1:30 के बीच करें.



नए बिजनेस प्लान को अच्छे से लागू करें.



समय का मूल्य समझें और उसे सही कार्यों में लगाएं.



सेहत सामान्य रहेगी, दिन का आनंद लें.