चन्द्रमा के 9वें भाव में होने से
आध्यात्मिक रुचि और ज्ञान बढ़ेगा.


वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ
अच्छा तालमेल रहेगा और सफलता मिलेगी.


एंप्लॉयड पर्सन का मैनेजमेंट
स्किल सबका ध्यान खींचेगा.


स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ नए प्रोजेक्ट
की योजना बनाएंगे और सफल होंगे.


वर्तमान का आनंद लें,
भविष्य की चिंता में इसे व्यर्थ न करें.


पिता और बुजुर्गों का सम्मान करें,
उनका आशीर्वाद शुभफल देगा.


नए बिजनेस की शुरुआत में बड़ों का
आशीर्वाद लें और शुभ समय देखें.


बिजनेसमैन को विनम्र भाषा का
प्रयोग करना फायदे का सौदा होगा.


गठिया रोगियों को दर्द बढ़ने
की संभावना, सावधानी रखें.