चंद्रमा द्वितीय भाव में होने से
आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं.


कोई भी गतिविधि करते समय
सुरक्षा नियमों का पालन ज़रूर करें.


स्पोर्ट्स पर्सन सीनियर की
मदद से सफलता की ओर बढ़ेंगे.


आपकी योजनाएँ बिज़नेस में
नई ऊर्जा और गति लाएँगी.


सुकर्मा योग से खर्च नियंत्रित
रहेगा और इनकम बढ़ेगी.


घर के लिए ज़रूरी चीज़ों की
खरीद पर बजट का ध्यान रखें.


ऑफिस में टीम लीड करने का
मौका मिलेगा और सम्मान बढ़ेगा।


नौकरीपेशा लोगों का आत्मविश्वास
ऊँचा रहेगा, ग्रह आपके पक्ष में हैं.


परिवार में आपकी राय अहम होगी,
झिझक छोड़कर मदद करें.