GEN z मेष राशि (Aries): इस हफ्ते ऊर्जा बहुत तेज़ रहेगी,
लेकिन ज़्यादा आत्मविश्वासी मत बनो.


GEN z वृषभ राशि (Taurus): समझदारी और स्टाइल
से सबको प्रभावित करोगे.


GEN z मिथुन राशि (Gemini): किस्मत साथ देगी,
छोटी-छोटी जीतें खुश कर देंगी.


GEN z सिंह राशि (Leo): अहंकार को पीछे रखो,
तभी रिश्ते सुलझेंगे.


GEN Z कर्क राशि (Cancer): महत्वाकांक्षी रहोगे, मगर
भावनाओं पर काबू रखना ज़रूरी है.


GEN z कन्या राशि (Virgo): मेहनत का समय है,
काम का अच्छा नतीजा मिलेगा.


GEN z तुला राशि (Libra): नकली लोगों से समझदारी से
निपटो, शालीन बनो.


GEN Z वृश्चिक राशि (Scorpio): योजनाएं टल सकती हैं,
शांत रहकर आगे बढ़ो.


GEN Z धनु राशि (Sagittarius): पढ़ाई और प्यार,
दोनों में सफलता मिल सकती है.


GEN Z मकर राशि (Capricorn): काम और निजी जीवन
में संतुलन बनाकर रखो.


GEN z कुंभ राशि (Aquarius): सेहत का ध्यान रखो,
प्रतियोगिता में सफलता पाओगे.


GEN z मीन राशि (Pisces): सपनों जैसे पल आएंगे,
प्यार और पैसे में फायदा होगा.