चन्द्रमा 7वें हाउस में होने से
साझेदारी के व्यवसाय से लाभ होगा.


प्रेम और वैवाहिक जीवन में सरल
व्यवहार शांतिपूर्ण पलों को लाएगा.


व्यवसाय में कड़ी मेहनत
और समर्पण से वृद्धि होगी.


व्यापारिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा,
व्यवसायी का मान-सम्मान बढ़ेगा.


सामाजिक स्तर पर ईर्ष्या
और बुराई करने से बचें.


सेहत में सुधार के लिए ध्यान
और योग को जीवनशैली में जोड़ें.


तनावमुक्त होकर छात्र, कलाकार और
खिलाड़ी अपने कार्यों को पूरा करेंगे.


परिवार में किसी की सेहत
में गिरावट आ सकती है.


कार्यस्थल पर अपनी कौशलों को उजागर
करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा.