चन्द्रमा 8वें हाउस में होने से घर के
कठिन मामलों में रुकावट आएगी.


परिवार में संपत्ति विवाद
को लेकर परेशानी रहेगी.


कार्यस्थल पर पुराने कार्यों को पूरा
करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.


नौकरीपेशा लोगों की काम
की गति धीमी हो सकती है.


छात्रों को किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के
लिए बाहरी मदद लेनी पड़ सकती है.


प्रेम और जीवन साथी के साथ झगड़े के
कारण रविवार खराब हो सकता है.


आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़
सकती है, भाई-बहन मदद करेंगे.


खिलाड़ियों को स्टेरॉयड
के प्रयोग से बचना होगा.


आर्थिक मामलों में सजग रहना होगा,
निकट के लोग षड्यंत्र रच सकते हैं.