चंद्रमा के प्रभाव से मां से प्रॉपर्टी
को लेकर विवाद हो सकता है.


ऑफिस में काम का बोझ बढ़
सकता है, अभी जॉब बदलने से बचें.


नौकरीपेशा लोग कमाई के
साथ बचत पर भी ध्यान दें.


प्रेम संबंधों में लिया गया फैसला
तनाव का कारण बन सकता है.


बिजनेस में फाइनेंशियल और स्टाफ
की कमी से ऑर्डर अटक सकते हैं.


व्यापारियों को चोरी से सतर्क रहना
चाहिए, स्टॉक चेक करते रहें.


नकारात्मक सोच सामाजिक स्तर पर
आपकी छवि खराब कर सकती है.


अत्यधिक भागदौड़ से
सेहत बिगड़ सकती है.


विद्यार्थियों की पढ़ाई पर वीडियो गेम और
सोशल मीडिया का असर पड़ सकता है.