चंद्रमा के 10वें भाव में होने से करियर
में बदलाव लाभकारी साबित हो सकते हैं.


स्पोर्ट्स पर्सन के लिए जीतने का
अच्छा मौका है, मेहनत रंग लाएगी.


ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को
ट्रेंड के अनुसार बदलाव करना चाहिए.


उधारी पर काम शुरू करने वाले
व्यापारी जल्द ही कर्ज चुकता कर पाएंगे.


हार्ट पेशेंट को सतर्क रहना
चाहिए और दवाएं साथ रखना जरूरी है.


सामाजिक और राजनीतिक
क्षेत्रों में आपके कामों की सराहना होगी.


पारिवारिक मतभेद दूर होंगे
और आपसी रिश्ते मजबूत बनेंगे.


कार्यस्थल पर काम के तरीकों
में सुधार की ज़रूरत होगी.


नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में
सहयोगियों के साथ अच्छा समय मिलेगा.


स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुसार
सफलता मिलेगी, पढ़ाई में मन लगाएं.