तुला राशि चंद्रमा 6वें घर में
मानसिक तनाव से राहत देगा.


सुकर्मा और सर्वार्थ सिद्धि योग से
बिजनेस की जटिलताएं दूर होंगी.


आर्थिक स्थिति में
स्थिरता आएगी.


नए जॉब में प्रोफेशनलिज्म का
खास ध्यान रखें, दोस्ती में गलती न करें.


कर्मचारी दिन भर
सफलता पाएंगे.


काम के घंटे बढ़ेंगे, करियर
संभालने में मदद मिलेगी.


विदेश में किसी से नया
अवसर मिल सकता है.


पार्टनर के साथ समय
निकालकर बात करें.


छात्र गुरू या पिता से
सलाह लें, सफलता मिलेगी.