जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को है. राखी का त्योहार
जन्माष्टमी तक मनाया जाता है.


जो बहने रक्षाबंधन पर किसी कारण से राखी नहीं बांध पाईं हैं
उनके लिए इस दिन रक्षाबंधन पर्व मनाया शुभ होता है.


जन्माष्टमी पर राखी बांधने लिए 16 अगस्त को सुबह7.29
से सुबह 9.08 के बीच शुभ का चौघड़िया है.


वहीं दोपहर में राखी बांधने के लिए दोपहर 12,25 से शाम
5.21 तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.


जन्माष्टमी पर इस बार श्रीकृष्ण का 5252वां जन्म
दिवस मनाया जाएगा.


जन्माष्टमी के दिन सबसे पहले कान्हा जी को राखी बांधें
उसके बाद भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए.


जन्माष्टमी के दिन व्रत करना चाहिए, सुबह या दोपहर में
राखी बांधे इसके बाद रात्रि में बाल गोपाल का जन्म कराएं.


राखी बांधे इसके बाद रात्रि में बाल गोपाल का जन्म कराएं.
कलाई से राखी उतार सकते हैं.