मेष राशि चंद्रमा 12वें घर में खर्चों
को कम करने की योजना बनाएं.


किसी के बहकावे
में आने से बचें.


बिजनेस में आलस्य से
काम में देरी हो सकती है.


विष दोष से व्यापारी की
साख प्रभावित हो सकती है.


वैचारिक मतभेद से वैवाहिक
जीवन प्रभावित होगा.


कर्मचारी अपनी
सेहत का ध्यान रखें.


कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण काम
दिन की शुरुआत में करें.


छात्र अपने लक्ष्य को
लेकर सतर्क रहें.


घर में बातें संस्कारों
के दायरे में रखें.