12 राशियों में हर राशि का अपना स्वभाव होता है.



राशि चक्र में 5वें स्थान की राशि है सिंह राशि



सिंह राशि के लोग अपने नाम की तरह होते हैं, बाहर से तेज अंदर से उदार.



सिंह राशि के लोग बहुत ज्यादा बातुनी और तेज होते हैं.



सिंह राशि वालों का स्वाभाव कई बार लोगों को पसंद नहीं आता, लेकिन यह लोगों को मना लेते हैं.



सिंह राशि के लोगों में कॉन्फिडेंस शानदार होता है,



हर काम को करने के लिए यह लोग आगे बढ़ते हैं.



लेकिन कई बार इनका कॉन्फिडेंस घमंड में बदल जाता है.



इनको अकसर इस बात का घमंड होता है कि यह हर काम में नबंर 1 है.



इनको किसी की सलाह पसंद नहीं आती.