सिंह राशि वालों का आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा



किसी भा काम में आज जल्दबादी करने से बचें.



पारिवारिक सुख-सुविधा में कमी आ सकती है.



पार्टनरशिप बिजनेस में सोच समझकर आगे बढ़ें.



बुजुर्गों को सम्मान दें, उनसे वाद-विवाद न करें.



काम के कारण आज ट्रैवल कर सकते हैं, जिससे थकान हो सकती है.



अनचाहे रिश्तों के दबाव में न आएं.



अपने काम से अपना मतलब रखें,



लव रिलेशन में मधुरता आएगी.