सिंह राशि वाले पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें.



स्टूडेंट्स को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए,



बिजनेसमैन को अपने कार्यों को काम करने के लिए अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा.



सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए



घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी लिस्ट बनाकर ही करें,



किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है.



अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है



अपने पेंडिंग काम को पूरा करने में सफल होंगे.