सुबह उठते ही हम गुड मॉर्निंग या सुप्रभात कहते हैं.

हर भाषा, धर्म और संस्कृति में good morning कहने का अपना तरीका है.

क्या आप जानते है कि Good morning को मुसलमान क्या बोलते हैं?

आइये आपको बताते हैं कि मुसलमान गुड मॉर्निंग को क्या करते हैं.

मुसलमान ‘सबा अल-खैर’ कहते हैं, जिसका अर्थ है सुप्रभात.

सुबह से लेकर दोपहर तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

लेकिन गुड मॉर्निंग के लिए मुसलमान ‘सुब्ह-ब-ख़ैर’ का अधिक प्रयोग करते हैं.

वहीं अरबी में सबा अल-नूर का इस्तेमाल भी किया जाता है.