चन्द्रमा 3वें हाउस में होने से
छोटे भाई की कंपनी पर नजर रखें.


साझेदारी व्यवसाय में
फायदा और नई जिम्मेदारी मिलेगी.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
कोई कार्य सोशल मीडिया पर वायरल होगा.


छात्रों को सफल होने के लिए
अध्ययन के लिए अतिरिक्त समय निकालना होगा.


प्रेम और जीवन साथी के
साथ खरीदारी की योजना बन सकती है.


दोस्तों के साथ आने वाले
सप्ताहांत की योजना बनाने में जुट जाएंगे.


कार्यस्थल पर दिन बेहतर रहेगा
और विरोधियों के प्रयास विफल होंगे.


नौकरीपेशा लोगों के कार्य में
रुकावटें आएंगी लेकिन जीत आपकी ही होगी.


खिलाड़ियों को किसी खेल
आयोजन में सम्मानित किया जा सकता है.