कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा.



आज आपकी सोच-समझ से सभी काम पूरे होंगे.



और माता जी को यदि कोई रोग लंबे समय से



सता रहा था, तो आज उसमें भी कमी आ सकती है.



आप कार्यक्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों में ना आएं, नहीं तो आपको समस्या होगी.



आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आज



उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.



आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं.



साथ ही आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.