16 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026

तक खरमास की रहेगा.

हिंदू धर्म में खरमास को शुभ-मांगलिक

कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता.

लेकिन ध्यान, तप, जप,साधना और

पूजा-पाठ के लिए यह समय श्रेष्ठ है.

आइए जानते हैं खरमास में जन्मे

बच्चे कैसे होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार खरमास में जन्मे

बच्चों में कुछ विशेषताएं होती हैं.

खरमास में जन्म लेने वाले शांत, समझदार

और विचारशील होते हैं.

धैर्य और सहनशील होने के कारण ये

विपरीत परिस्थितियों में घबराते नहीं.

खरमास में जन्मे लोगों को करियर में कुछ कठिनाईयों

का सामना करना पड़ता है.

लेकिन धीरे-धीरे इनका भाग्य मजबूत होता है और

सफलता स्थिर रूप में मिलती है.

कड़ी मेहनत और संघर्ष से ये सफल होते हैं और

समाज में अच्छी पहचान बनाते हैं.