हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है.



साल में कुल 24 और महीने में 2 एकादशी तिथि पड़ती है.



एकादशी के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है.



इन्हीं एकादशी में से एक कामदा एकादशी भी है.



ऐसे में आइए जानें कामदा एकादशी डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.



कामदा एकादशी 19 अप्रैल को पड़ रही है.



यह एकादशी 18 अप्रैल शाम 5:31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन रात 8:04 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.



पूजन शुभ मुहूर्त सुबह 5:51 मिनट से लेकर सुबह 10:43 मिनट तक रहेगा.



सुबह शुभ मुहूर्त से पहले उठकर स्नान करके पीले रंग के वस्त्र धारण करें.



फिर सूर्य देव को अर्घ्य देकर कामदा एकादशी के व्रत का संकल्प लें.



मंदिर की साफ-सफाई करके गंगाजल का छिड़काव करके पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें.



साथ ही लक्ष्मी जी की भी प्रतिमा भगवान विष्णु के पास रखें.



अब भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल, पान, सुपारी, फल, जनेऊ, हल्दी व अक्षत अर्पित करें.



भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाकर गुड़, चने की दाल, केले इत्यादि का भोग लगाएं.



विष्णु चालीसा और विष्णु स्तोत्र का पाठ एवं मंत्रों का जाप करें. फिर भगवान विष्णु की आरती करके सुख-समृद्धि की कामना करें.