हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है.



इसे घर के मंदिर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.



मान्यता के अनुसार घर में शंख रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.



ऐसे में शंख बजाने के कुछ नियम हैं. जिसका पालन करके अगर शंख बजाएं तो बहुत लाभ हो सकता है.



तो आइए जानें शंख बजाने के नियमों के बारे में.



शंख को हमेशा सुबह और शाम की पूजा में बजाना चाहिए.



और शंख बजाते समय श्री हरि विष्णु का ध्यान करना चाहिए.



हमेशा शंख को 3 बार बजाएं और कभी भी बेवजह या दोपहर के समय शंख ना बजाएं.



मंदिर में शंख हमेशा विष्णु भगवान के दाईं ओर रखें और ध्यान रखें शंख का खुला हुआ भाग ऊपर की ओर हो.



पूजा के बाद शंख में जल भरकर घर में छिड़काव करें. नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.