दुनिया भर में कई अलग-अलग धर्म हैं.



सभी देशों के लोग अलग-अलग धर्म को मानते हैं.



और अपने धर्म के अनुसार देवी-देवता की पूजा करते हैं.



ऐसे में आइए जानें इजराइल देश के लोग किस धर्म और भगवान को मानते हैं.



इजराइल देश के लोग यहूदी धर्म को मानते हैं.



यहूदी धर्म दुनिया के प्राचीन धर्मों में से एक है.



यह धर्म कई मायनों में बाकी धर्मों से एकदम अलग है.



इस धर्म में केवल एक ही भगवान को माना जाता है.



और यहूदी धर्म में मूर्ति पूजा को पाप माना जाता है.



इजरायली लोग अपने ईश्वर को यहोवा या यहवेह कहते हैं.



यहूदी मानते हैं कि सबसे पहले ये नाम ईश्वर ने हजरत मूसा को सुनाया था.



मुसलमानों द्वारा मूसा को ईसा, इब्राहीम, नूह और मुहम्मद के साथ इस्लाम के पांच सबसे प्रमुख पैगम्बरों में से एक माना जाता है.



साथ ही यहूदियों के धर्म ग्रंथ का नाम तनख है.