जगन्नाथ रथ यात्रा हिंदूओं के लिए एक अहम त्योहार है.
इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से शुरू होगी.


कहते हैं जो जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होता है उसके
कहते हैं जो जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होता है उसके


अगर किसी कारणवश आप रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं
तो घर में ही जगन्नाथ जी की पूजा कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.


इसके लिए यात्रा वाले दिन पूजा स्थल पर सुंदर वेदी बनाएं.
जगन्नाथ जी की मूर्ति, तस्वीर को स्थापित करें.


ताजे फूल, फल, तुलसी के पत्ते और घी का दीपक अर्पित करें.
खिचड़ी, फल, गुड़, दूध या मिठाई का भोग लगाएं.


56 भोग भी लगाया जाता है ‘ॐ श्री जगन्नाथाय नमः’ या जय
56 भोग भी लगाया जाता है ‘ॐ श्री जगन्नाथाय नमः’ या जय


आरती के बाद इस पूरे दिन हरि कीर्तन करें. इस विधि से आप
जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लेने का पुण्य कमा सकते हैं ऐसी मान्यता है.


ये सेवा का पर्व भी है ऐसे में पूजा के बाद जरुरतमंदों को चावल,
या कोई भी अन्ना दान करें.