प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन शुरु हो गया है.



महाकुंभ के प्रसिद्ध इंजीनियर बाबा की कहानी हर किसी की जुबान पर है.



इंजीनियर बाबा का नाम अभय सिंह है और यह हरियाणा के रहने वाले हैं.



इन्होंने महाकुंभ में बाबा का वेश रख कर साधना शुरु कर दी है.



इनकी बातों में साइंस और आध्यात्म का संबंध रहता है.



यह खुद को भगवान शिव के आराध्य मानते हैं.



इनके अनुसार इनके जीवन जो कुछ भी हो रहा वह सब महादेव द्वारा रचित है.



इन्होंने कहा कि मैं दुनिया को रूल करूंगा.



इनके अनुसार वह दुनिया के किंग बनेंगे और दुनिया को आध्यात्म का रास्ता दिखाएंगे.



यह अपने आप को किंग के रूप में देखते हैं.