धन की देवी लक्ष्मी जी संपत्ति, समृद्धि और सौभाग्य के देवी हैं.



मां लक्ष्मी भगवान विष्णु जी की पत्नी है.



लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मां लक्ष्मी किसकी पुत्री हैं.



मां लक्ष्मी के माता-पिता कौन हैं?



माता लक्ष्मी को महर्षि भृगु और ख्याति की पुत्री माना जाता है.



म‍हर्षि भृगु विष्णु के श्वसुर और शिव के साढू थे.



म‍हर्षि भृगु को भी सप्तर्षियों में स्थान मिला था.



राजा दक्ष के भाई भृगु ऋषि थे.



देवी लक्ष्मी राजा दक्ष की भतीजी थी.



Thanks for Reading. UP NEXT

शनि देव का मूल मंत्र क्या है?

View next story