एप्पल का लेट लूज इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा.
इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग विभिन्न प्लेटफॉर्म पर की जाएगा.


एप्पल यूजर्स यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि, इवेंट में आखिर
कौन-कौन से नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे.


खबरों के अनुसार, इवेंट में आईपैड प्रो, नए मॉडल के आइपैड एयर, एप्पल पेंसिल,
मैजिक कीबोर्ड समेत कई चीजें लॉन्च होगी.


यह इवेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि यह एप्पल का साल 2024 का पहला और बड़ा इवेंट है,
जोकि मंगलवार, 7 मई 2024 को हो रहा है.


एप्पल दुनियाभर का सबसे लोकप्रिय ब्रांड है.
एप्पल को सफलता के शीर्ष पर ले जाने में स्टीव जॉब्स की अहम भूमिका है.


इसलिए एप्पल कंपनी की अधिकांश सफलता का श्रेय दिवंगत
सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की दूरदर्शिता को दिया जाता है.


लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल के को-फाउंडर,
अध्यक्ष और सीईओ स्टीव जॉब्स भारत के नीम करोली बाबा के भक्त थे.


ऐसा कहा जाता है कि, एप्पल के लोगो का आइडिया स्टीव जॉब्स को
नीम करोली बाबा के आश्रम से ही मिला था.