होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है.



फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तिथि 24 मार्च को होलिका दहन है.



ठीक इसके अगले दिन रंगों वाली होली मनाते हैं.



इस साल 25 मार्च को रंगों वाली होली मनाई जाएगी.



आइए जानें होलिका दहन मुहूर्त व पूजन विधि.



होलिका की पूजा के लिए सुबह उठकर स्नान कर लें.



गाय के गोबर से होलिका और प्रह्लाद की प्रतिमा बनाएं.



फिर पूजा करने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा की ओर बैठे.



पूजा की सामग्री में रोली, फूल, धागा, गुड़, नारियल 5 तरह के अनाज, ग़ुलाल, बताशे, मूंग व जल रख लें.



इसके बाद विधि-विधान से पूजा करके मिठाई और फल चढ़ाएं.



इस पूजा के बाद भगवान नरसिंह की पूजा करके होलिका की 7 बार परिक्रमा करें.