साल 2025 में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा.



यह पर्व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है.



होली के त्योहार के एक दिन पहले सांकेतिक रुप में होलिका दहन किया जाता है.



होलिका दहन को कौन देख सकता है कौन नहीं इस पर बहुत चर्चा होती है.



जानतें हैं क्या नवविवाहित जोड़े होलिका दहन देख सकते हैं.



शास्त्रों में नव विवाहित दुल्हन को होलिका दहन देखना वर्जित माना गया है.



धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका की शादी होते ही उसे आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी समाप्ति हो गई थी.



इसलिए नवविवाहितों को होलिका दहन देखना अशुभ माना जाता है.



क्योंकि यह उनके दांपत्य जीवन के लिए बाधा बन सकता है.



होलिका दहन देखने से नवविवाहित के जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं.