हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है. इस
दिन कुछ खास चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.


हिंदू नववर्ष के पहले दिन धातु का हाथी घर ले आएं.
हाथी सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है.


नववर्ष का शुभारंभ तुलसी के पौधे का घर लाकर करना
शुभ होता है. इससे सालभर बरकत होती है, ऐसी मान्यता है.


लघु नारियल को हिंदू नववर्ष के पहले दिन घर लाएं और इसे
लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.


कहते हैं इससे तिजोरी सालभर भरी रहती है. धन लक्ष्मी
आकर्षित होती है.


श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख,हिंदू नववर्ष में मोरपंख
घर में लाएं. इससे मां लक्ष्मी का वास होता है.


हिंदू नववर्ष से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी होती है. इस दिन
माता रानी को नई लाल चुनरी चढ़ाना चाहिए.


इससे देवी प्रसन्न होती हैं और जीवन में संकटों का नाश
होता है.