गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु वेद व्यास जी को समर्पित है.



पूर्णिमा तिथि वैसे तो मां लक्ष्मी और चंद्रमा को समर्पित है,
लेकिन गुरु पूर्णिमा का शिव जी से क्या संबंध है जानते हैं.


दरअसल गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की पूजा का विधान है.



ब्रह्मांड का सबसे पहला गुरु शिव जी को ही माना जाता है.
जिन्हें ‘आदि गुरु’ भी कहते हैं.


पौराणिक मान्यता के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन, भगवान
शिव ने सप्त ऋषियों को योग और ज्ञान की शिक्षा दी थी.


भगवान शिव के ऋषियों को ज्ञान देने की इस घटना से ही
गुरु-शिष्य परंपरा की शुरुआत हुई.


जिन लोगों के गुरु नहीं है वो गुरु पूर्णिमा पर शिव जी को
अपना गुरु मानकर उनकी आराधना करते हैं.


गुरु पूर्णिमा का सीधा संबंध ज्ञान, शिक्षा और आत्मबोध से है.