गुड फ्राइडे वह दिन है जब प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया है.

इस बार गुड फ्राइडे 18 अप्रैल 2025 को है.

2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की जा चुकी है.

भविष्यवक्ताओं के अनुसार साल 2025 संकट और विनाश वाला होगा.

क्या यह वही भविष्यवाणी है, जिसका जिक्र बाइबल में किया गया है.

बाइबल में जिक्र किसा गया है कि, मसीहा दोबारा आएंगे.

बाइबल के ‘न्यू टेस्टामेंट’ के मैथ्यू 24:30-31 में इसका जिक्र मिलता है.

मैथ्यू 24:6-7 में लिखा- मसीहा का आना तब होगा जब दुनिया गहरे संकट में होगी.

हालांकि बाइबल में किसी निश्चित तिथि के बारे में नहीं बताया गया है.