चन्द्रमा के चौथे घर में होने से मां
की सेहत प्रभावित हो सकती है.


घर की मरम्मत और सजावट
पर खर्च बढ़ सकता है.


व्यापारी को पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी,
अन्यथा नुकसान हो सकता है.


व्यापारी को नुकसान से बचने के
लिए सतर्क रहना जरूरी है.


प्यार और विवाह जीवन में शब्दों का चयन सोच-समझकर करें,
अन्यथा विवाद हो सकता है.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों पर तनाव बढ़ेगा,
जिससे उनकी सेहत प्रभावित हो सकती है.


राजनेताओं के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा,
पुरानी घटनाएं परेशानी का कारण बन सकती हैं.


वायरल बुखार और सिरदर्द
की समस्या हो सकती है.


किसी कार्य में देरी के कारण
आप पर गुस्सा जताया जा सकता है.