GEN z मेष राशि (Aries): इस हफ्ते आपकी एनर्जी हाई रहेगी लेकिन जल्दबाज़ी
में लिए गए फैसले आपको ट्रोल कर सकते हैं.


GEN z वृषभ राशि(Taurus): जो काम लंबे समय से पेंडिंग थे, अब पूरे होने के पूरे चांस हैं.
स्टेबल माइंडसेट और प्लानिंग आपको सक्सेस दिलाएगी.


GEN z मिथुन (Gemini): सोशल लाइफ एक्टिव रहेगी, लेकिन बड़े फैसलों में सतर्क रहें.
ट्रैवल के योग हैं, लेकिन रैंडम ट्रिप से बचें.


GEN z कर्क (Cancer): भावनात्मक मूड में रह सकते हैं. ज़रूरत है self-care की और
emotional balance बनाने की, वरना छोटी बातों से मूड ऑफ हो सकता है.


GEN z सिंह राशि (Leo): ओवरकॉन्फिडेंस से बचें और रिलेशनशिप में
थोड़ा डाउन टू अर्थ रहना फायदेमंद रहेगा.


GEN z कन्या राशि (Virgo): करियर और पढ़ाई में ग्रोथ के पक्के
संकेत हैं. मौके को हाथ से न जाने दें.


GEN z तुला राशि (Libra): इस हफ्ते खुद को बैलेंस रखना सबसे जरूरी है.
कोई भी डिसीजन जल्दबाज़ी में न लें, और हेल्थ पर खास ध्यान दें.


GEN z वृश्चिक राशि (Scorpio): लव लाइफ में पुराने गिले-शिकवे दूर हो सकते हैं.
साथ ही फाइनेंशियल मामलों में भी थोड़ा अलर्ट रहना जरूरी है.


GEN z मकर राशि (Capricorn): वर्क लोड ज़्यादा रहेगा लेकिन रिजल्ट सटीक आएंगे.
थकावट के बावजूद फैमिली सपोर्ट मिलेगा – बस धैर्य बनाए रखें


GEN z धनु राशि (Sagittarius): बिजनेस और करियर में अच्छी ग्रोथ संभव है.
फैमिली टाइम को अवॉइड न करें, नहीं तो क्लोज रिलेशन में गड़बड़ हो सकती है.


GEN z कुंभ राशि (Aquarius): इस हफ्ते धन लाभ के संकेत हैं, लेकिन impulsive खर्चों से बचें.
रिलेशनशिप में transparency रखें, वरना मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है.


GEN z मीन राशि (Pisces): प्रेम जीवन और धन दोनों में पॉजिटिव चेंज
दिखेगा – खुद को express करने का समय है.