चन्द्रमा के प्रभाव से आत्मसम्मान
और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


प्रतियोगी परीक्षार्थियों को थोड़ी
उलझन के बावजूद सफलता मिलेगी.


बिजनेसमैन के लिए दिन बेहद
शुभ रहेगा, निवेश के योग बनेंगे.


नई संपत्ति में निवेश के
लिए दिन उत्तम है.


व्यापारिक कार्यों को पेंडिंग न रखें,
कार्य पूर्ण करने का प्रयास करें.


मानसिक तनाव में कमी आएगी,
हल्कापन महसूस होगा.


पारिवारिक रिश्तों में दूरियों को समझदारी
से दूर करने की कोशिश करें.


कान से जुड़ी समस्या हो सकती है,
डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा लें.


वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से सहयोग
मिलेगा, तालमेल बेहतर रहेगा.