मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन



उतार चढ़ाव भरा रहेगा.



आपके ऊपर यदि कोई कर्जा था



तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे.



आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी



लेकिन आपने यदि बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाया



तो आपको उससे कोई नुकसान हो सकता है.



आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं.



यदि आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाए



तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा.