10वें भाव में च ंद्रम
पिता के आदर्शों पर चलें.


खिलाड़ी अभी से आगामी 
प्रतियोगिता की तैयारी शुरू करें.


ऐन्द्र योग से बाज़ार में फंसा धन वापस
मिलेगा कारोबार को लाभ होगा.


बिज़नेस फ़ैसले दूसरों की नहीं,
अपनी अंतर्मन की आवाज़ पर लें.


परिवार के साथ पिकनिक
की योजना बन सकती है.


साथी के बदले व्यवहार
से चिंता हो सकती है.


पुरानी गलतियों को न
दोहराएं उनसे सीखें.


स्वास्थ्य में स्फूर्ति और
ऊर्जा महसूस होगी.


संबंधों में उलझन हो तो गिले
शिकवे छोड़कर नई शुरुआत करें.