चन्द्रमा के 6वें भाव में होने से कर्ज
से राहत मिलने के योग हैं.


बिजनेस में परिवर्तन या नई योजना के लिए सुबह 7-8 और
शाम 5-6 बजे का समय शुभ रहेगा.


पार्टनरशिप बिजनेस में
पारदर्शिता बनाए रखें.


स्टूडेंट्स और स्पोर्ट्सपर्सन को मानसिक संतुलन के
लिए योग और मेडिटेशन करना चाहिए.


वर्कप्लेस पर आपकी सक्रियता विरोधियों
को उत्तेजित कर सकती है, सतर्क रहें.


नौकरीपेशा व्यक्ति को अपनी नई टीम खुद
चुनने का अवसर मिल सकता है.


परिवार में विवाह योग्य संतान के
लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं.


सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में
संयम और मेहनत से सफलता मिलेगी.


प्रेम और वैवाहिक जीवन
में सामंजस्य बना रहेगा.