ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग हैं जिसके प्रभाव से व्यक्ति
अपार धन, दौलत और समृद्धि पाता है.


इन्हीं में से एक है गजकेसरी योग. कुंडली के शुभ भाव में जब
राजकेसरी योग बनता है तो व्यक्ति धनवान बनता है, ऐश्वर्य पाता है.


गजकेसरी योग होने पर गज के समान शक्ति और धन,संपत्ति
प्राप्त होती है.


गजकेसरी योग धन के कारक गुरु और मन के कारक
चंद्रमा की युति से बनता है.


इस योग में जन्मा जातक कुशल वक्ता, राजसी सुख भोगने
वाला और उच्च पद पर आसीन रहने वाला होता है


गुरु को ज्ञान, धन, संपत्ति, भाग्य, संतान और पति का
कारक ग्रह माना जाता है. चंद्रमा सुख, मन, बुद्धि का कारक है.


ऐसे में इन 2 ग्रहों के एकसाथ आने से इन क्षेत्रों में व्यक्ति को
लाभ मिलता है.


5 मार्च 2025 को गजकेसरी योग का संयोग बन रहा है. इससे
कुंभ, कर्क, मेष, मीन राशि वालों को लाभ मिलेगा.