महिलाएं अक्सर काले रंग की बिंदी लगाती हैं.



ज्योतिष के अनुसार महिलाओं को लाल रंग का कुमकुम लगाना चाहिए.



वर्तमान समय में कुमकुम की जगह बिंदी ने ले ली है.



इसीलिए महिलाएं अगर बिंदी लगा रही हैं तो लाल रंग की लगाएं.



काले रंग की बिंदी लगाना अशुभ माना जाता है.



विवाहित स्थियों की लाल, हरी, पीली, नीली, नारंगी, गुलाबी या अन्य किसी भी रंग की बिंदी लगानी चाहिए,



शादीशदुा महिलाओं को काले रंग की बिंदी लगाने से परहेज करनी चाहिए.



ज्योतिष में काला रंग शनि और राहु दोनों से जुड़ा हुआ है.



इसीलिए ऐसा करने से शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं.