हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू होगा, हिंदू कैलेंडर में भी
ABP Live

हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू होगा, हिंदू कैलेंडर में भी
12 महीने होते हैं.


हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत् के नाम से जाना जाता है.
ABP Live

हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवत् के नाम से जाना जाता है.
इस साल विक्रम संवत् 2082 होगा.


हिंदू पद्दति में कई संवत का प्रचलन रहा है. इसमें शक
ABP Live

हिंदू पद्दति में कई संवत का प्रचलन रहा है. इसमें शक
संवत और विक्रम संवत की खास मान्यता है.


आजादी के बाद शक संवत को ही राष्ट्रीय पंचांग को तौर
ABP Live

आजादी के बाद शक संवत को ही राष्ट्रीय पंचांग को तौर
पर चुना गया था.


ABP Live

वहीं आज जो पंचांग प्रचलन में है वो विक्रम संवत है. इसमें
ही हिंदू त्योहार, तिथि, ग्रहण आदि देखे जाते हैं.


ABP Live

शक संवत का महीना अमावस्या के बाद शुरू होता है, वहीं
विक्रम संवत का महीना पूर्णिमा के बाद आरंभ होता है.


ABP Live

अंग्रेजी कैलेंडर से विक्रम संवत 57 साल आगे हैं, तो वहीं
शक संवत की शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के 78 साल बाद हुई.


ABP Live

राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत पंचांग का निर्माण किया.
सम्राट कनिष्क को शक संवत का प्रतिष्ठापक माना जाता है.