धनु राशि के लोग आज किसी नुकसान के कारण परेशान रहेंगे.



आपको शीघ्रता व वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी.



किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.



आप अपने आसपास में रह रहे लोगों को पहचानने की कोशिश करें,



क्योंकि वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं.



आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.



पिताजी से बिजनेस के किसी काम को लेकर सलाह मश्वरा कर सकते हैं.



आज आप अपने परिवार के साथ मिलकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे,



जिससे आपके मन को शांति भी मिलेगी और आपके घर में खुश भी आएगी.