नवरात्रि से एक दिन पहले 8 अप्रैल को पड़ रही है, सोमवती अमावस्या



हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है.



आइए इस अमावस्या से जुड़ी हुई कुछ और बातें जानते हैं.



इस बार साल का पहला सूर्य ग्रहण और सोमवती अमावस्या



8 अप्रैल को सोमवार के दिन पड़ रहें हैं.



हिंदू मान्यताओं के अनुसार अगर यह अमावस्या सोमवार के दिन पड़े



तो इसे एक सुंदर संयोग माना जाता है.



धार्मिक महत्व अनुसार सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं.



इस व्रत में वे बरगद के वृक्ष की पूजा करती हैं.



इस दिन आप पितरों को प्रसन्न करने यह उपाय कर सकते हैं, पांच तरह की मिठाई लें



और इन्हें एक पीपल के पत्ते पर रख, हाथ जोड़कर पितरों से प्रार्थना करें फिर प्रसाद बाट दें