राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया.

दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली.

जानते हैं रेखा गुप्ता की राशि क्या है और इसकी क्या खूबियां है.

जिन लोगों का नाम र अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि तुला होती है.

रेखा गुप्ता की नाम राशि भी तुला है, जिसके स्वामी शुक्र हैं.

तुला राशि वालों की आवाज में मिठास और चेहरे पर मुस्कान होती ही.

तुला राशि वाली स्त्रियां खुशमिजाज स्वाभाव की होती हैं.

इनके आंखों में चमक, आवाज में मिठास और चेहरे पर प्रसन्नता रहती है.

ये परिस्थिति से विचलित नहीं होते और दूसरों को प्रोत्साहन देते हैं.