हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व है. प्राचीन काल
से ही ऋषिगण जनकल्याण के लिए हवन करते आ रहे हैं.


हवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. आसपास का
वातावरण शुद्ध होता है.


हवन के लिए यदि समिधा यानी लकड़ियों में आम की
लकड़ियों को ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.


घर, मंदिरों में हवन के दौरान आम की लकड़ियों का
इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? क्या आप जानते हैं.


आम की लकड़ी को देवत्व, उर्वरता, पवित्रता का प्रतीक है.



हवन सामग्री के साथ आम की लकड़िया हानिकारक जीवाणुओं
को खत्म करने में मदद मिलती है.


हवन में आम की लकड़ियों के इस्तेमाल से मानसिक तनाव दूर होता है



विज्ञान के अनुसार आम की लकड़ी से कार्बन डाइऑक्साइड
बाकी सभी लकड़ी की तुलना में कम निकलती है.