हिंदू धर्म में पूजा पाठ बिना दीपक प्रज्वलित किए पूरी
नहीं मानी जाती है.


शास्त्र के अनुसार दीपक के कुछ छोटे और विशेष उपाय
व्यक्ति का भाग्य बदल सकते हैं.


घर में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाने से
राहु-केतु के दोष दूर होते हैं.


धन लाभ के लिए रोजाना शाम को तुलसी के पास घी का
दीपक जलाकर विष्णु जी के मंत्र का जाप करना चाहिए.


दीपक में केसर डालकर जलाने से घर में शांति और
समृद्धि का वास होता है.


परिवार में क्लेश न हो इसके लिए रोज शाम मुख्य द्वार के
दोनों ओर घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए.


शनिवार के दिन पीपल के नीचे तेल का दीपक लगाने से
कर्ज और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.


दीपक में चावल के कुछ दाने डालकर जलाने से घर में
अन्न की कमी नहीं होती है.