रोजाना मंदिर जाने से आपके अंदर सकारात्मक बदलाव होते हैं.



मंदिर में जाने से हमारा आध्यात्म की ओर झुकाव होता है.



ऐसे में मंदिर जाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए.



यदि मंदिर में कोई दण्डवत प्रणाम कर रहा है तो उसके आगे से न निकालें.



मंदिर में घंटी बजाने के बाद कुछ देर उसके नीचे ही खड़े रहें.



मंदिर में हमेशा भगवान की परिक्रमा बाएं से दाएं की ओर करें.



मंदिर में कभी भी मोजे पहनकर नहीं जाना चाहिए.



कभी भी मंदिर से आकर पैर नहीं धोना चाहिए.



मंदिर के बाहर चप्पल ऐसी जगह उतारे जहां कोई उसे लांघ न सके.



मंदिर की चौखट को स्पर्श करके ही अंदर आए.