शास्त्रों में गौ दान को महादान की श्रेणी में माना गया है.

Published by: एबीपी लाइव

गरुड़ पुराण के अनुसार अगर मृत्यु से पहले इंसान

गाय का दान करता है, तो यमलोक की यातनाएं नहीं सेहनी पड़ती.

Published by: एबीपी लाइव

मृत्यु के बाद पापी आत्माओं को वैतरणी नदी को पार करना पड़ता

है. ये मवाद, रक्त और भयानक जीव जंतु से भरी होती है.

Published by: एबीपी लाइव

लेकिन जिन लोगों ने अपने जीवन में सुकर्म किए हैं उन्हें

इस नदी को पार नहीं करना पड़ता.

Published by: एबीपी लाइव

गौ दान महादान है, इसके प्रभाव से व्यक्ति समस्त पापों

से मुक्ति पा लेता है.

Published by: एबीपी लाइव

मृत्यु के बाद मोक्ष की यात्रा का मार्ग उसके लिए सुलभ

हो जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

गौ दान करने से व्यक्ति को 33 कोटी देवी-देवताओं

का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Published by: एबीपी लाइव

मां लक्ष्मी की पूरे परिवार पर कृपा बरसती है.

Published by: एबीपी लाइव