सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब

मकर संक्रांति मनाई जाती है.

मकर संक्राति 14 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी.

यह शुभ ऊर्जा से जुड़ा दिन है.

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल, गजक आदि

का सेवन और दान किया जाता है.

लेकिन मकर संक्रांति पर भूलकर भी

तवे पर रोटी नहीं पकाना चाहिए.

इस दिन आग पर भाप या उबाल वाले

पकवान बनाने की परंपरा है.

मकर संक्रांति पर तिल, घी और काली उड़द

वाली खिचड़ी बनाई जाती है.

मकर संक्रांति पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी खाने

और दान करने की परंपरा है.

इसलिए मकर संक्रांति को कई स्थानों पर

खिचड़ी पर्व भी कहा जाता है.