क्लियोपेट्रा दुनिया की सबसे खूबसूरत महारानी कही जाती थी.



ऐतिहासिक प्रमाण के अनुसार क्लियोपेट्रा 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर राज करने वाली रानी थी.



रानी ने करीब 21 साल तक मिस्र पर शासन किया. इस दौरान उन्होंने मिस्र की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत किया.



साथ ही मिस्र के सांस्कृतिक ढांचे को भी मजबूत किया. रानी की खासियत थी कि उन्हें कई भाषाएं आती थी.



वह दुनिया के शासकों से मिलना पसंद करती थी. इस वजह से उनके शासन के दौरान मिस्र सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से मजबूत हुआ.



क्लियोपैट्रा मिस्र के यूनान के टोलेमी वंश की अंतिम रानी थी.



पर रानी क्लियोपैट्रा जितनी ज्यादा खूबसूरत थी उससे ज्यादा राजनीतिज्ञ और तेज तर्राक थी.



रानी के कई राजाओं और सैन्य अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे.



रानी क्लियोपैट्रा ने बड़े-बड़े दार्शनिकों को पढ़ाया था.