वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं.
ऐसे में आइए जानें 2024 में वट सावित्री व्रत कब रखा जाएगा.
6 जून 2024 को रविवार के दिन वट सावित्री व्रत रखा जाएगा.
इस त्योहार को लेकर ये मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार के लोगों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
बहुत से लोग ये भी मानते हैं कि इस व्रत का महत्व करवा चौथ के व्रत जितना होता है.
ठीक इस दिन व्रत रखने वाली सुहागिनें वट वृक्ष की पूजा लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह का नाश करने वाली मानी जाती हैं.